(www.arya-tv.com)दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन एक दिन पहले 27 अगस्त (शुक्रवार) को रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘चेहरे’ को लेकर चर्चा में हैं। अब हाल ही में अमिताभ अपने घर की एक समस्या के चलते भी खबरों में आ गए हैं। दरअसल, बिग बी अपने घर में पानी की किल्लत के चलते परेशान हैं। इस बात की जानकारी अमिताभ ने खुद अपने ब्लॉग से एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। अमिताभ ने बताया कि वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC-13) की शूटिंग के लिए जब सुबह 6 बजे उठे, तो उनके घर में पानी नहीं आ रहा था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने घरेलू मुद्दे में शामिल करने के लिए फैंस से माफी भी मांगी है।
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, “मेरा शरीर थका हुआ था और मुझे केबीसी की शूटिंग के लिए जाना था। मैं सुबह 6 बजे उठा और मुझे पता चला कि घर में पानी नहीं आ रहा है। जब तक पानी दोबारा नहीं आता तब तक मुझे कनेक्ट होने का समय मिल रहा है। इसके बाद मैं काम पर निकल जाऊंगा और वैनिटी में तैयार होऊंगा। ओह डियर, इस घरेलू समस्या में आपको शामिल करने के लिए माफी चाहता हूं। लेकिन, ठीक है अब और नहीं बोलूंगा। आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रहा।”
ब्लॉग में ‘चेहरे’ को लेकर अमिताभ ने कही यह बात
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में अपनी फिल्म ‘चेहरे’ के बारे में भी लिखा है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म हर जगह नहीं, बल्कि कुछ राज्यों में ही रिलीज हुई है। उन्होंने कहा, “नियमों के मुताबिक सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार करें। तब तक हम यहां काम कर रहे हैं।” बता दें कि अमिताभ के अलावा ‘चेहरे’ में इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, अन्नू कपूर और रिया चक्रवर्ती भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो 78 साल के अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ भी जल्द ही रिलीज होगी। इसके अलावा अमिताभ ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मेडे’, ‘गुडबाय’ और ‘द इंटर्न’ जैसी फिल्मों में भी जल्द ही दिखाई देंगे।