(www.arya-tv.com) चौबेपुर पुलिस ने फर्जी शपथपत्र देकर शस्त्र लाइसेंस बनवाने के मामले में दहशतगर्द विकास दुबे के भाई समेत छह आरोपियों के खिलाफ माती कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
एसआईटी ने दहशतगर्द के भाई विपुल दुबे, जिलेदार समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाना और उनका इस्तेमाल करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।
जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने दाखिल किए गए शपथपत्र में अपने आपराधिक इतिहास की जानकारी छुपा ली थी। चौबेपुर थानाप्रभारी कृष्ण मोहन राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। 25 नवंबर 2019 को शासन ने शस्त्र लाइसेंसों को सत्यापन करने संबंधी निर्देश जारी किया था।
तत्कालीन एसएसपी ने इसके लिए एक टीम गठित की थी। इसमें प्रभारी तत्कालीन एसपी क्राइम राजेश यादव, सीओ लाइन आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्थी, आरआई-2 जटाशंकर पाठक, हेड मोहर्रिर सतीश शामिल थे। इस बीच एक फरवरी 2020 को मूर्थी ट्रेनिंग पर चले गए और चार्ज सीओ सैफुद्दीन बेग को मिला। 12 फरवरी 2020 को चौबेपुर थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसों का सत्यापन होना था, जो नहीं हुआ।

 
 
	 
						 
						