चरक को स्वास्थ्य विभाग का नोटिस,बन्द करें जांच केन्द्र

Lucknow
  • चरक को स्वास्थ्य विभाग का नोटिस,बन्द करें जांच केन्द्र
  • कोरोना संक्रमित नबी अहमद उम्र 65 वर्ष के संबध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दी गयी
  • कर्मचारियों को 14 दिन के लिए क्वारन्टाइन कर दिया जाए

(www.arya-tv.com)लखनऊ ​स्थित चरक पैथॉलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर में कोरोना संक्रमित नबी अहमद उम्र 65 वर्ष के संबध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दी गयी है जिसमें स्पष्ट बताया गया है कि दिनांक 11 अप्रैल को नबी अहमद द्वारा चरक पैथॉलॉली में अपना चेकअप कराने के लिए एक एक्सरे कराया गया था। जिसके बाद के.जी.एम.यू. की जांच के बाद उनको कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इस गंभीर बात को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है तुरंत ही अपना सेंटर अग्रिम आदेशों तक तत्काल बंद कर दें और अपने कर्मचारियों को 14 दिन के लिए क्वारन्टाइन कर दिया जाए जिसमें समस्त मेडिकल स्टाफ सम्मिलित है।