- चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को पिछले दो सालों से एमसीआई ने जीरो ईयर घोषित कर कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है
(arya-tv )बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में संचालित चंदूलाल चंद्राकर निजी मेडिकल कॉलेज के उन विद्यार्थियों को हाई कोर्ट से राहत मिली है, जो कॉलेज की मान्यता समाप्त होने के बाद से परेशान थे. एमबीबीएस के इन परेशान विद्यार्थियों ने बिलासपुर हाई कोर्ट में याचिकाएं लगाई थीं, जिसमें हाई कोर्ट के सिंगल बैंच ने राज्य शासन को छात्रों को दूसरे कॉलेज में मर्ज किए जाने के हिसाब से एक समिति बनाने का निर्देश दिया है, समिति प्रपोजल तैयार कर एमसीआई को दी, साथ ही ये भी बताना होगा कि कितने छात्रों को किस कॉलेज में भेजा जायेगा, अब इस मामले में 16 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी।