RJD को झटका: लालू के समधी चंद्रिका राय JDU में होंगे शामिल

# ## National

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने की राजनीति जोरों पर है। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय जेडीयू में शामिल हो रहे हैं। रिश्ते खराब होने के बाद फरवरी में उन्होंने आरजेडी छोड़ दी थी। गुरुवार को वह जेडीयू में 2 विधायकों फराज और जयवर्धन के साथ शामिल होंगे।

चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने फरवरी में ही आरजेडी छोड़ दी थी। चंद्रिका राय लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं।बीते दिनों तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी।