रिफा-ए-आम क्लब के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, अब चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार से की ये मांग

# ## Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिफा-ए-आलम क्लब परिसर में बने अवैध कब्जे को लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त किया है. वहीं अब एलडीए (LDA) के बुलडोजर एक्शन को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सवाल उठाते हुए योगी सरकार से तीन मांगे की हैं.

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखालखनऊ के ऐतिहासिक रिफा-ए-आम क्लब को बुलडोज़र की तानाशाही का शिकार बनाना संविधान, मानवाधिकार और न्यायतीनों का खुला उल्लंघन हैकोर्ट में मामला लंबित होने तथा माननीय न्यायालय द्वारा स्टे आदेश दिए जाने के बावजूद, एलडीए ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में 7 बुलडोजर चलवाए और पीढ़ियों से बसे परिवारों को बिना नोटिस व पुनर्वास के उजाड़ दियायह कदम न केवल संविधान और न्यायपालिका की अवमानना है, बल्कि गरीब और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की नीति है. कक्षा-3 का मासूम आयान जब स्कूल से लौटा तो उसने देखा कि उसका घर मलबे में बदल चुका है. यह दृश्य बुलडोजर राजनीति के क्रूर चेहरे को उजागर करता है.”

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आगे लिखा-हम यूपी सरकार से माँग करते हैं कि 1 सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा और वैकल्पिक आवास दिया जाए. 2 इस पूरी कार्रवाई की न्यायिक जांच कराई जाए. 3 एलडीए उपाध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बुलडोजर नहीं, संविधान चलेगा. गरीबों की आवाज को यूँ कुचला नहीं जा सकता.

शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा

वहीं रिफा-ए-आलम क्लब पर प्रशासन के बुलडोजर एक्शन को लेकर एलडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं आज गुरुवार (28 अगस्त) को लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब के समक्ष कार्ययोजना का प्रेजेन्टेशन किया गया. जिसमें साफ कहा गया कि रिफा-ए-आम क्लब में विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे. इसके साथ ही आसपास सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल भी बनाए जाएंगे.