इस प्राथमिक विद्यालय के पास है अपनी वेबसाइट, मॉड्यूलर किचन, डायनिंग हॉल…

UP Varanasi Zone

वाणारसी (www.arya-tv.com) इरादे मजबूत हों तो मुश्किलें बहुत देर तक रास्ता नहीं रोक सकतीं। ऐसा ही देखने को मिला चंदौली के सकलडीहा में। 1903 में स्थापित सकलडीहा कस्बे का प्राथमिक विद्यालय-प्रथम, प्रदेश का एकमात्र विद्यालय है, जिसके पास अपनी वेबसाइट है।

मॉड्यूलर किचन, डायनिंग हॉल व अन्य संसाधन भी यहां की शोभा बढ़ाते हैं। बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास चलती है और वे प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ते हैं। इस विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश के लिए अभिभावक लालायित रहते हैं। इस सब का श्रेय जाता है प्रधानाध्यापक हिमांशु पांडेय को।

इस प्राथमिक विद्यालय में 303 बच्चे पढ़ते हैं। इनमें 155 बालक व 148 बालिकाएं हैं। प्रधानाध्यापक हिमांशु पांडेय अक्सर यह सोचते थे कि विद्यालय में हो रहे क्रियाकलापों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना चाहिए।

थोड़े दिनों के परिश्रम से उन्होंने विद्यालय की वेबसाइट विकसित की। इसके लिए विद्यालय ने किसी से वित्तीय मदद नहीं ली। अब विद्यालय में समय-समय पर होने वाले खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की तस्वीरें व अन्य जानकारी वेबसाइट पर दी जाती हैं।

प्रधानाध्यापक हिमांशु अन्य सहयोगियों को भी लगातार इसके लिए प्रेरित करते रहते हैं। वह बताते हैं कि वेबसाइट को इस तरह अपडेट करने का प्रयास है कि उसमें अभिभावकों की भी भूमिका बढ़े।