योगी सरकार का नया फैसला, विवाद में फंसी जमीन को बचाए कुछ इस प्रकार
(www.arya-tv.com) चमोली हादसे में अब तक लगभग 202 लोगों के लापता होने का अनुमान लगाया जा रहा है, उत्तराखंड की पुलिस ने ट्वीट कर कहां है कि हादसे में अब 19 शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है।

राहत बचाओं का काम लगातार जारी है तपोवन टनल में अब तक 100 मीटर तक सफाई कराई गई। इसके बाद ही स्निफर डॉग की टीम को अंदर भेजा गया है।
उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, कल हुए प्राकृतिक आपदा से हम बहुत हद तक निपट चुके हैं. लगभग 202 लापता लोगों में से लगातार लोग रिपोर्ट कर रहे हैं, तपोवन के छोटे टनल से रेस्क्यू कर 12 लोगों को सही सलामत बचाया गया है, दूसरे टनल के मलबे को निकाला जा रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड को लेकर ट्वीट किया और कहा कि पूरा देश उत्तराखंड के साथ है, इस समय सबसे ज़रूरी है कि आने वाले कुछ दिन राहत कार्य में कोई बाधा ना आए. मैं पूरे दिल से प्रभावितों के साथ हूँ और आपकी सुरक्षा की कामना करता हूं।

सोमवार सुबह से ही उत्तराखंड में वायुसेना रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी है। यहां पर MI और चिनूक की ओर से लगातार काम किया जा रहा है। इसके अलावा देहरादून से भी जोशीमठ के लिए जवानों को भेजा जा रहा है।
चमोली के पास रैनी गांव में अब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। यहां पर ही ऋषि गंगा प्रोजेक्ट तबाह हुआ है, जहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
