बरेली पुलिस मुठभेड़ में दो को लगी गोली:प्रेमिका की शौक पूरा करने के लिए करते थे लूट

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में शुक्रवार रात को पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये। चेकिंग कर रही पुलिस ने जब दोनों को बाइक पर रुकने का इशारा किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद नवाबगंज इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने पुलिस के साथ दोनों का पीछा किया। बाइक को छोड़ दोनों जंगल में भाग निकले। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों घायलाें को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में सिपाही हरिओम सैनी को भी गोली लगी है।

20 फरवरी को दिन में थी लूट

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दान सिंह निवासी ग्राम गुटैहा थाना सुनगढी जिला पीलभीत अपनी पत्नी और 2 साल के बेटे के साथ बाइक से 20 फरवरी की शाम अपनी ससुराल जा रहे थे।

मसीत गेला टांडा से बरौर जाने वाले कच्चे रास्ते पर दोपहर के एक बजे दिन में नहर किनारे 3 बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर महिला से नकदी, जेवर लूट लिए। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की।

पुलिस को देखते ही चलाई गोली

शुक्रवार रात नवाबगंज इंस्पेक्टर पुलिस के साथ चेकिंग कर हरे थे। पुलिस ने ग्रेम डेम के पास घेराबन्दी कर पकडने का प्रयास किया गया जिसमें 1.बब्लू उर्फ इन्तजार अहमद पुत्र सद्दीक अहमद और .गुड्डू पुत्र मोहम्मद नवी निवासी सिसई थाना शेरगढ जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया।

जबकि तीसरा तथा एक बदमाश विरेंद्र गंगवार उर्फ बब्लू फरार हो गया। यह गैंग रात में कई लूट की वारदात कर चुका है। जिनके पास से लूट में इस्तेमाल बाइक, दो तमंचे, 8400 रुपये और लूटे हुए जेवर बरामद हुए हैं। पकड़े गये इंतजर और गुड्‌डू ने बताया कि प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए लूट करते थे। लूट के बाद रात में पार्टी की थी। बरामद बाइक की भी पुलिस जांच कर रही है।