CEED and UCEED Admit Card 2021: का एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करे डाउनलोड  

Education

(www.arya-tv.com) CEED and UCEED Admit Card 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) ने कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED 2021) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। CEED 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, ceed.iitb.ac.in और UCEED 2021 के लिए uceed.in है।  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

यानी कि उम्मीदवार को जिस परीक्षा में शामिल होने है, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपनी ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर रखें। UCEED और CEED परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए डिटेल्स को ठीक तरह से चेक कर लें।

यदि किसी विवरण में कोई गड़बड़ी लगती है तो फिर उम्मीदवार परीक्षा सेल को रिपोर्ट कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना होगा कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा। गौरतलब है कि आईआईटी बॉम्बे द्वारा UCEED और CEED की परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी, 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर, 2020 से शुरू की गई थी। पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर थी, जिसे दो बार विस्तारित किया गया था। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर, 2020 तक पूरी की गई थी।