विवि परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर रहेगा, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) मंगलवार से शुरू हो रही रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से कैमरों और वॉयस रिकॉर्डर को परीक्षा के दौरान सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। सचल दलों को भी लगातार परीक्षा केंद्रों पर छापे मारने को कहा गया है।

विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर के साथ नियमित पाठ्यक्रमों की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए इस बार विश्वविद्यालय ने किसी तरह की नरमी न बरतने के निर्देश कॉलेजों को दिए हैं।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी परीक्षा पर निगरानी करेगा। कहा गया है कि किसी परीक्षा केंद्र पर अगर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्ड खराब हैं तो उन पर सचल दल लगातार निगरानी रखें। नकल पकड़े जाने पर विद्यार्थी को डिबार करने के साथ उस पर आर्थिक दंड भी लगाने की चेतावनी दी गई है।

बता दें कि विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में से 31 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बरेली कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी अनिल सिंह के मुताबिक सचल दल परीक्षा की निगरानी करेगा। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।

बरेली कॉलेज में सर्वाधिक छात्र देंगे परीक्षा
बरेली कॉलेज में कई महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा देने आएंगे। यहां सर्वाधिक पांच हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बरेली में बरेली कॉलेज समेत आठ केंद्र और 23 परीक्षा केंद्र शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद आदि जिलों में बने हैं। एलएलबी की परीक्षा तीन दिन आगे बढ़ा दी गई हैं इसलिए शुरुआत में सब शांत रहने के आसार हैं। एलएलबी परीक्षा में कोई समस्या न हो, इसकी तैयारी हो रही है।