मेरठ (www.arya-tv.com) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि तय हो गई है। परंपरागत बीए, बीएससी और बीकाम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 17 फरवरी से वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। तीन मार्च 2022 तक अभ्यर्थी आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। तीन मार्च तक छात्र- छात्राएं परीक्षा शुल्क भी आनलाइन जमा करा सकेंगे।
सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ परीक्षा फार्म कालेजों में पांच मार्च तक जमा किए जाएंगे। सात मार्च तक कालेज परीक्षा फार्म को सत्यापित करके विश्वविद्यालय में जमा करा सकेंगे। परीक्षा फार्म भरने से पहले छात्र- छात्राओं को एनईपी के तहत संचालित पाठ्यक्रमों के दिशा निर्देश को सीसीएसयू की वेबसाइट से पढ़ सकते हैं।
माइग्रेशन जमा करें छात्र ऐसे छात्र- छात्राएं जिन्होंने अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं जमा कराया है। उन्हें अपना मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट परीक्षा फार्म के साथ जमा करना होगा। माइग्रेशन सर्टिफिकेटनहीं जमा कराने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। विवि ने छात्र- छात्राओं के साथ कालेजों के लिए भी दिशा निर्देश दिया है कि वह एनईपी के तहत दिए गए नियमों को अध्ययन करें, जिससे फार्म भरते समय किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत न रहे।
प्रवेश कनफर्म वाले विषय भरेंपरीक्षार्थी परीक्षा फार्म में केवल कनफर्म होने वाले मेजर विषय को ही भरेंगे। इसी तरह जिन छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर में अभी माइनर सब्जेक्ट नहीं चुना है, वह फार्म भरते समय इसमें से कोई नहीं का विकल्प चुनेंगे।को करीकुलर के नहीं जुड़ेंगे अंक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को स्किल डेवलपमेंट कोर्स कोर्स करना है, इसकी सूची भी जारी हुई है। प्रथम सेमेस्टर में को करीकुलर विषय फूड न्यूट्रीशियन एंड हाइजीन कोड निर्धारितहै।
को करीकुलर विषयों की परीक्षा बहुविकल्पीय आधारित होगी। यह प्रश्नपत्र क्वालीफाईंग होगा। इसमें प्रतिशत या डिवीजन बनाने में इसे नहीं जोड़ा जाएगा।वोकेशनल की परीक्षा कालेज कराएंगेवोकेशनल या स्किल आधारित विषय की परीक्षा का आयोजन कालेज कराएंगे। इसकी परीक्षा विवि स्तर पर नहीं होगी। ऐसे छात्र जिनके स्किल आधारित पाठ्यक्रम में 80प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होंगे, उनकी उत्तर पुस्तिका विश्वविद्यालय को भेजना अनिवार्य है।