राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले योगी-उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई

# ## Lucknow UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर चल रहा तनाव अभी भी पूर्णत: खत्म नहीं हो पाया है। 19 दिसंबर को जहां राजधानी लखनऊ में जमकर उपद्रव देखने को मिला वहीं 20 दिसंबर को गोरखपुर, बहराइच समेत कई जगहों पर बवाल हुआ। पूरे प्रदेश में हिंसा का माहौल है।

एनआरसी मुद्दे को लेकर शनिवार सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम ने राज्यपाल से प्रदेश के मौजूदा हालात के संबंध में चर्चा की है।

मुलाकात के बाद सीएम योगी ने एक बार फिर कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं यूपी डीजीपी ने भी का है कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहा उग्र विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुए हिंसक प्रदर्शन में 13 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है। जानकारी के अनुसार मेरठ में चार, बिजनौर, कानपुर, संभल में दो-दो, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद व वाराणसी में एक-एक की जान गई है।