बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं। ऐसे में सीबीएसई ने परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थी स्मार्ट और डिजिटल घड़ी पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उनको परीक्षा केंद्र में पहुंचने से पहले इसे उतारना पड़ेगा। वहीं गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा देने के लिए केंद्र पर यूनिफार्म में ही आना होगा। यूनिफॉर्म में नहीं होंगे तो भी उन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा। भले ही उनके पास प्रवेश पत्र क्यों न हो। सीबीएसई ने वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें बोर्ड के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी गाइडलाइन को पढ़ने और पालन करने के भी निर्देश दिए हैं। सीबीएसई की तरफ से 10वीं और 12वीं की बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित होंगी। इसका टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया है।
10 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
वहीं परीक्षा में 10 बजे के बाद आने वाले छात्रों को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर अभिभावकों के हस्ताक्षर होने के बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
अभी तक बोर्ड ने परीक्षा में कैलकुलेटर, नकल से जुड़ी कोई सामग्री, मोबाइल फोन और ईयरफोन पर भी पाबंदी लगाई थी। लेकिन इस बार बोर्ड ने स्मार्ट घड़ी या डिजिटल घड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया है। बोर्ड ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन को 16 बिंदुओं में जारी की है। नकल रहित परीक्षा आयोजित कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी होगी। -डॉ. राजन लांबा, अध्यक्ष सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स।