मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की तहकीकात रोजाना नया मोड़ ले रही है, कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं। सीबीआई हर एंगल से सुशांत केस की जांच कर रही है। सीबीआई जांच का आज पांचवां दिन है।
जल्द सीबीआई सुशांत की साइकलॉजिकल अटॉप्सी कराएगी। सोमवार को सीबीआई कूपर अस्पताल भी पहुंची थी यहां सीबीआई ने उन डॉक्टरों से भी पूछताछ की जिन्होंने सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम किया था। आपको बता दें इसी हॉस्पिटल में सुशांत का पीएम हुआ था।
सीबीआई किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली को समन भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है। सीबीआई अब तक कई अहम गवाहों से पूछताछ कर चुकी है। अब मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस के अधिकारी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम मौजूद है।
Bhai at my wedding reception, giving me a hug. I remember a day prior to the reception how we had hugged and cried, I wish I could just go back in time. @itsSSR https://t.co/6N5mvXW5ua
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 24, 2020