यूपी में हीरा कारोबारी उदय देसाई से रिश्वतखोरी में फंसे सीबीआई अफसर, जानें क्या है पूरा मामला

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) आठ हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी उदय देसाई और उनके बेटे सुजय देसाई से 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने अपने ही अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुल नौ नामजद लोगों के अलावा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

इसमें सीबीआई के दो डीएसपी रैंक के अफसर भी शामिल हैं। सीबीआई मुख्यालय ने बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही टीम को हटाकर नई टीम तैयार की है। इसके अलावा उदय और सुजय ने अन्य लोगों के जरिये भी सीबीआई को रिश्वत पहुंचाने का प्रयास किया।

उदय देसाई और सुजय देसाई के जरिये सीबीआई के अफसरों को 10 लाख रुपये दिए गए थे। कुल 25 लाख की डील हुई थी। पूरी रकम देने से पहले ही मामला खुल गया।

सीबीआई के इंस्पेक्टर एमके पांडेय ने सीबीआई के डीएसपी आरके सांगवान, डीएसपी आरके ऋषि, इंस्पेक्टर कपिल धाकड़, समीर कुमार सिंह, एडवोकेट अरविंद कुमार गुप्ता, एडवोकेट मनोहर मलिक, श्याम पल्प एवं बोर्ड मिल्स की एडिशनल डायरेक्टर मंदीप कौर ढिल्लन, उदय देसाई, सुजय देसाई के अलावा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस प्रकरण में गठित सीबीआई की नई जांच टीम ने उदय और सुजय देसाई से फिर से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि नई जांच टीम अब नए सिरे से दस्तावेज जुटा रही है। सीबीआई मुख्यालय को संदेह है कि रिश्वत मिलने के बाद पुरानी टीम ने मामले में गंभीरता से जांच नहीं की।