(www.arya-tv.com)लखनऊ में हुई थी पहली कार्रवाई, ये निर्देश जारी किए गए
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रविवार को एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें जाति सूचक शब्द लिखकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए। इसके बाद से प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है। रविवार को ही लखनऊ में पहली कार्रवाई भी हुई थी। दरअसल, लोग अपनी गाड़ियों के नेम प्लेट पर जाट, यादव, गुर्जर, क्षत्रिय, राजपूत, पंडित, मौर्य जैसे जाति-सूचक नाम लिखवा कर चलते हैं। यूपी सरकार अब जातिसूचक स्टीकर लगे होने पर गाड़ियों को (177 एमवी एक्ट के तहत) सीज करने की कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही ऐसे वाहन मालिकों का चालान भी किया जाएगा।