विकास चौधरी के अपहरण केस में कई पेंच हैं: हत्या का केस दर्ज

# ## Bareilly Zone Uncategorized UP

(www.arya-tv.com) बरेली के मीरगंज से 3 अप्रैल को लापता हुए विकास चौधरी (30 साल) के अपहरण केस में कई पेंच फंसते जा रहे हैं। पुलिस ने जहां हत्या का केस दर्ज कर लिया, वहीं विकास के परिजन बार- बार कह रहे हैं कि विकास की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। विकास की चप्पल, मोबाइल फोन और वैगनआर कार बरामद हो चुकी है। लेकिन विकास चौधरी की प्रेमिका ने पूरी कहानी बदल दी है। हत्या में भाजपा नेता निरंजन और पत्नी मंजू के अलावा गांव प्रधान समरपाल भी नामजद हैं। चारों आरोपी गिरफ्तार होकर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, लेकिन प्रेमिका की कहानी का सच मानकर पुलिस हत्या नहीं मान रही।

रात में प्रेमिका के साथ पकड़ा गया विकास

बरेली के मीरगंज कस्बे के राजेंद्र नगर निवासी विकास चौधरी (30 साल) 3 अप्रैल को अपने दोस्त के साथ घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। घटना के बाद से विकास का मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। विकास प्राइवेट नौकरी करता है।

विकास की मां मीरा देवी ने 6 अप्रैल को मीरगंज थाने में धारा 302 के तहत केस दर्ज कराया। जिसमें कहा कि निरंजन यदुवंशी, मंजू निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज ने मेरे बेटे विकास की हत्या कर दी है। पुलिस की जांच में आया कि 3 अप्रैल की रात को विकास अपनी प्रेमिका मंजू के मायके में मिलने पहुंचा। रात में दोनों एक ही कमरे में पकड़े गए, यह खुलासा तब हुआ जब रात के दस बजे मंजू का पति भाजपा नेता निरंजन भी आ पहुंचा।

विकास के परिजन बोले- हत्या कर दी

विकास के भाई आकाश और अन्य परिजन सोमवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिले। जिसमें कहा कि विकास का कोई सुराग नहीं लगा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मीरगंज इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए।

विकास की मां मीरा देवी ने मीरगंज थाने में बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया। लेकिन जब विकास नहीं मिला तो पुलिस ने अपहरण की धारा भी बढ़ा दी। आरोपियों से सख्त पूछताछ में में पता चला तो विकास की प्रेमिका के पति निरंजन ने कहा कि मैने मोबाइल नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने 24 घंटे का सर्च अभियान चलाकर मोबाइल नदी के किनारे से बरामद कर लिया, लेकिन विकास का शव नहीं मिला। आरोपी निरंजन कभी कहता है कि विकास मार दिया, तो कभी कहता है विकास की हत्या नहीं की।

विकास के प्रेमिका मंजू से थे अवैध संबंध

जब पुलिस ने विकास के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि विकास चौधरी की भाजपा नेता निरंजन की पत्नी मंजू से बात होती थी। दोनों के बीच लंबी बातचीत होती रही। मंजू के मोबाइल की पुलिस ने जांच की तो उसमें भी विकास के नंबर पर चैट होनी पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने मंजू, उसके पति निरंजन को अरेस्ट कर लिया।