भोपाल।(www.arya-tv.com) एक प्रापर्टी डीलर ने एक बुजुर्ग की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर तीन प्लॉट काटकर लाखों रुपये की चपत लगा दी है। बुजुर्ग ने आरोपी को जमीन की पावर ऑफ अटार्नी दे रखी थी। निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक इमरान पुत्र सज्जाद खान (53) ईदगाह हिल्स में रहते हैं। उनके पिता की देवकी नगर में तीन एकड़ जमीन थी।
उन्होंने वर्ष 1995 में प्रापर्टी डीलर आजम अली को 36 डेसीमल जमीन की पावर ऑफ अटार्नी दी। उस पर आमज ने प्लाट काटे। इसके बाद आजम ने पास पड़ी जमीन पर भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर तीन प्लॉट बेच दिए। कुछ समय पहले सज्जाद खान ने अपनी जमीन बेटे इमरान के नाम की। इमरान जब जमीन देखने पहुंचा तो पता चला कि उसकी जमीन में से तीन प्लॉट फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिए गए हैं। इमरान की शिकायत पर आजम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।