अयोध्या के कैंट थाने में बच्चे के अपहरण और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या में खनन अधिकारी के घर रेकी करने के मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मुदकमा बच्चे के अपहरण का प्रयास व हत्या के प्रयास का दर्ज हुआ है। आरोप है कि शुक्रवार को देर शाम तीन अभियुक्तों ने खनन अधिकारी डॉ दीपक कुमार की घर की रेकी कर घर में घुसकर बच्चे के अपहरण का था प्रयास किया था।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अपहर्ताओं को पकड़ा

खनन अधिकारी डॉ दीपक कुमार थाना कैंट के चुंगी चौराहे के पास किराए का मकान लेकर रहते हैं। खनन अधिकारी लखनऊ में कार्यरत बताए जा रहे हैं। जबकि पकड़े गए अभियुक्त लखनऊ और अमेठी के रहने वाले है। पुलिस उप महा निरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या मुनिराज जी के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन में आम जन मानस की मदद से पुलिस टीम ने घर में घुस कर बच्चे की हत्या व अपहरण का प्रयास करने वाले 03 अभियुक्तों को पकड़ लिया।

दो अभियुक्त लखनऊ और एक अमेठी का
गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष यादव पुत्र राम नरेश यादव निवासी- गलरियन पुरवा छोटा मरवारा गोमती नगर विस्तार लखनऊ ,ऋषभ अवस्थी पुत्र राजन बाबू अवस्थी निवासी बुद्ध बिहार कालोनी थाना चिनहट लखनऊ तथा अविनाश कुमार द्विवेदी पुत्र अंजनी कुमार द्विवेदी नि0 लोढ़ियावां बगाही थाना जगदीशपुर जनपद न्यायालय भेजे जा रहे हैं। इनके खिलाफ धारा 452/364/511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।