पन्ना।(www.arya-tv.com) पन्ना जिले की नगर परिषद पवई में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले पर थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ नामजद आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। निरीक्षक थाना पवई सुदामा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि नगर परिषद पवई में आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत सूची में छेड़छाड़ कर अपात्रों के नाम जोड़े। उनके बैंक खाते में राशि जारी करने के फर्जीवाड़े में नगर पंचायत अध्यक्ष पवई किरण बागरी, अध्यक्ष पति बृजपाल बागरी, तत्कालीन सीएमओ विजय रैकवार, उपयंत्री विक्रम बागरी समेत सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
इसमें अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अनियमितताएं होने की शिकायतें मिलने पर कलेक्टर पन्ना के दो माह पहले जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की थी।