(www.arya-tv.com)एसएसपी के आदेश पर गुलरिहा पुलिस ने औरंगाबाद गांव के प्रधान व भाजपा नेता समेत पांच के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीडऩ का केस दर्ज किया। 24 अगस्त को पुरानी रंजिश में मारपीट हुई थी। सीओ चौरीचौरा मामले की जांच कर रहे हैं।
औरंगाबाद निवासी दिलीप कुमार गौतम ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि 22 अगस्त को भाजपा नेता रणजीत सिंंह से उनकी कहासुनी हुई थी।उसी खुन्नस में 24 अगस्त की सुबह रणजीत ङ्क्षसह अपने सहयोगी राम सागर मौर्य, अजीत चौधरी व मन्नू के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचे। आते ही इन लोगों ने हाकी व डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले आयी लेकिन बिना मुकदमा दर्ज किए ही छोड़ दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा के आदेश पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाजपा नेता पर मोबाइल छीनने का आरोप
झरना टोला के कोडईया निवासी महिला ने भाजपा नेता पर मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाया है। महिला ने इस सम्बंध में शाहपुर पुलिस को तहरीर दी है। संतकबीरनगर के दुधारा थानाक्षेत्र स्थित सरुआ निवासी सुनीता देवी का आरोप है कि रविवार को भाजपा नेता ने उनके मकान में घुस कर जबरन सामान बाहर फेकने के बाद गेट पर ताला बंद कर दिया।विवाद का वीडियो बना रही बेटी के हाथ से मोबाइल छीन लिया।थानाध्यक्ष शाहपुर दुर्गेश ङ्क्षसह ने बताया कि तहरीर मिली है आरोप की जांच की जा रही है।
वीडियो काल करके अश्लील हरकत कर रहा शोहदा
महिला के पास वीडियो काल करके शोहदा अश्लील हरकत करता है। मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रामगढ़ताल पुलिस सर्विलांस की मदद से तलाश कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने लिखा है कि 22 अगस्त की रात से उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से वीडियो काल आ रहा है। काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाला अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही अश्लील हरकत करता है। 112 नंबर पर फोन कर उन्होंने घटना की जानकारी दी। सिपाही पहुंचे और आरोपित को फोन किया तो उसने मोबाइल बंद कर लिया। ट्रू कालर पर फोन करने वाले का नाम आदित्य निषाद बता रहा है।प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल जेएन सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
