(www.arya-tv.com)बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पावर कॉरपोरेशन का अभियान जारी है। सोमवार को शहर के सबसे वीआईपी इलाके बटलर पैलेस में विजलेंस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान तीन लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा बाकी जगह पर दो लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। शहर में कुल 25 लोगों पर टीम ने मुकदमा दर्ज कराया गया। उससे पहले मध्यांचल एमडी कानपुर रोड सेक्टर डी का मुआयना करने पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने 900 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण किया। पाया गया कि यहां ट्रांसफॉर्मर से बराबर लोड से बिजली सप्लाई नहीं हो रही। इसके बाद एमडी ने मौके पर ही लोगों को फटकार लगानी शुरू कर दी है। इसके बाद आनन- फानन में उसको सही किया गया।
सालों बाद बटलर पैसेल पहुंची टीम
बटलर पैलेस में लेसा की टीम काफी साल बाद पहुंची है। इससे पहले यहां छापे के लिए टीम नहीं जाती थी। बताया जाता है कि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग आईएएस, पीसीएस और सीनियर पत्रकार शामिल है। यहां छापा मारने के बाद कई बार अधिकारियों का तबादला तक हो चुका है। इस दौरान मोहनलाल गंज में भी छापा मारा गया। जहां करीब 11 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा कलीन रोड पर 8 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।