इस हफ्ते शुरू होगी JEE मेन के पहले सेशन की परीक्षा

Education

(www.arya-tv.com)इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाले JEE मेन 2021 के पहले सेशन की परीक्षा इस हफ्ते से शुरू होगी। यह परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) 25 फरवरी को सीएस प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव परीक्षा की रिजल्ट जारी करेगा। वहीं, देश में पहली बार होने वाली गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा भी इसी हफ्ते आयोजित होगी। इसके अलावा HSSC कांस्टेबल के 7298 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 तारीख को खत्म हो जाएगी। जबकि, उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस इस हफ्ते 25 फरवरी से शुरू होगी। आइए जानते है, इस हफ्ते करिअर और एजुकेशन में क्या है खास…..

  • आज जारी होगी रेलवे MI भर्ती परीक्षा की ‘आंसर की’

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की मिनिस्‍टीरियल एंड आइसोलेटेड भर्ती परीक्षा की आंसर की 22 फरवरी यानी आज जारी की जाएगी। इस बारे में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आंसर की 28 फरवरी शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। ऐसे में कैंडिडेट्स तय समय से पहले आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की डाउनलोड करने का लिंक जारी कर दिया है। हालांकि, लिंक अभी इनएक्टिव है, जो कल शाम 6 बजे से एक्टिव होगा।