(www.arya-tv.com)इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाले JEE मेन के मार्च सेशन की परीक्षा इस हफ्ते से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 16 से 18 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा यूजीसी नेट- 2021 के करेक्शन विंडो 16 मार्च को बंद हो जाएगी। ऐसे में कैंडिडेट्स तय से समय पहले अपने फॉर्म में सुधार कर लें। वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में ऑफिस असिस्टेंट के 841 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज यानी सोमवार को खत्म हो जाएगी। आइए जानते है, इस हफ्ते करिअर और एजुकेशन में क्या है खास….
- 16 मार्च से शुरू होगा JEE मेन
इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाले JEE मेन के मार्च सेशन की परीक्षा इस हफ्ते 16 मार्च से शुरू होगी। पहले यह परीक्षा सोमवार यानी 15 मार्च से शुरू होनी थी। लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा की तारीख में बदलाव करते हुए इसे मंगलवार से शुरू करने का फैसला किया है। NTA ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। दूसरे फेज की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- 841 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में ऑफिस असिस्टेंट के 841 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज यानी सोमवार को खत्म हो जाएगी। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- इस हफ्ते बंद होगी करेक्शन विंडो
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट- 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो इस हफ्ते, 16 मार्च को बंद कर देगा। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले ही अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर लें। इसके बाद सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। डिडेट्स एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इस साल यह परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को आयोजित की जाएगी।
- 21 मार्च को होगी टेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम की नई डेट्स जारी कर दी है। आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि अब परीक्षा इस हफ्ते रविवार 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 14 मार्च को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने परीक्षा स्थगित कर दी थी।