बंथरा क्षेत्र के मकदूम पुर कैथी में अज्ञात हालात में आग से लपटी मिली कार

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) बंथरा थाना क्षेत्र के मकदूम पुर कैथी में आग से लपटी चार पहिया वाहन अज्ञात हालात में पाई गई, आस पास जांच परताल करने पर पता चला की, किसी को जान माल का खतरा नहीं हुआ।

आग से लिपटी कार के आस पास खड़े लोगों ने बताया की काफी देर से गाड़ी में धमाके हो रहे है आग की लपटें इतनी तेज है कि इसमें कुछ देख पाना मुश्किल है कार में पहले से कोई सवार है य नहीं यह कह पाना अभी मुश्किल है।

ग्रामीण एवं रोड पर चल रहे लोगों ने पुलिस को सूचित किया, मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और बताया इसमें किसी के फसने की कोई खबर नहीं है फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया है,आगे की जानकारी आग पूरी बुझाने पर ही बताई जा सकती है।