कानपुर(www.arya-tv.com) नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में सड़क पर दौड़ रही बर्निंग कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब बीस फीट गहराई में बागै नदी में गिर गई। आग का गोला बनी कार को नदी में गिरते देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
इससे पहले कार से कूदे युवकों को नदी से किसी तरह बाहर निकाला गया और पुलिस ने उन्हें अस्तपाल भिजवाया। कार सवार दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे।
अतर्रा थाने के गुमाई गांव निवासी 35 वर्षीय महेश वर्मा और चालक कालिंजर के सौंता गांव निवासी 36 वर्षीय कैलाश वर्मा बुधवार को शादी समारोह में अजयगढ़ गए थे। देर रात में कार से दोनों घर लौट रहे थे।
रामनगर के पास पुल पर अचानक कार में आग लग गई। आग का गोला बनी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, इससे पहले दोनों युवक भी नदी में कूद पड़े। नदी में गिरी कार को जलता देखकर राहगीर ठहर गए और कार सवार लोगों की तलाश करने लगे।
