(www.arya-tv.com) डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से कराई जाने वाली बीएड की परीक्षा के लिए विद्यार्थी अंतिम समय तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दिए। विवि द्वारा गुरुवार देर रात तक बीएड के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किए।
ऐसे में शुक्रवार सुबह तमाम ऐसे परीक्षार्थी थे जो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर तुरंत परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। वही कई नोडल केंद्र संचालकों का कहना था कि देर रात को विश्वविद्यालय द्वारा बताया गया कि उनके कॉलेज में बीएड की परीक्षा होनी है। ऐसे में तमाम सारी तैयारी बहुत जल्दी में की गई।
पहली पाली 11:00 से 1:00
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने 18 अगस्त शुक्रवार से बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा की डेट शीट जारी की थी। परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले विश्वविद्यालय में तमाम परीक्षार्थी एडमिट कार्ड और पुनः परीक्षा के अंक अपडेट कराने के लिए चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए। विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही परीक्षा दो पालियों में कराई जानी थी। जिसमें पहली पाली 11:00 से 1:00 में b.ed प्रथम वर्ष और द्वितीय पाली 3:00 से 5:00 में तृतीय वर्ष की परीक्षा कराई जानी थी। B.ed प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आगरा में 9, अलीगढ़ 3, एटा 6, फिरोजाबाद 9, हाथरस 2, मैनपुरी 5 और मथुरा में सात नोडल केंद्र बनाए हैं। जहां परीक्षा कराई जा रही है। करीब 48000 छात्र छात्राएं b.ed प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं।
11:15 बजे तक तमाम परीक्षार्थी पहुंचे
सेंट जोंस कॉलेज में शुरू हुई b.ed की परीक्षा के लिए 11:15 बजे तक तमाम परीक्षार्थी पहुंचे। देर होने की वजह से परीक्षार्थियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं तमाम परीक्षार्थी ऐसे भी थे जिनके एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ समय पहले ही वेबसाइट से डाउनलोड हुए थे। जिसकी वजह से उनको परीक्षा केंद्र में कोई कक्षा पहले से अलॉट नहीं था। लेकिन महाविद्यालय द्वारा ऐसे सभी परीक्षार्थियों के लिए एक अलग से कक्ष बनाया गया। जहां उनकी परीक्षा संपन्न कराई गई। और ऐसे करीब 100 से 150 परीक्षार्थी सेंट जॉन्स कॉलेज में पहुंचे।