कौन हैं प्रतापगढ़ से सपा प्रत्याशी एस पी सिंह पटेल, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

# ## UP

(www.arya-tv.com) आइएनडीआइए के सपा प्रत्याशी डा. एसपी सिंह पटेल ने नामांकन के दौरान जो शपथ पत्र दिया है उसके अनुसार पति-पत्नी की चल-अचल संपत्ति 16 करोड़ की है। एक भी मुकदमा नहीं है। सपा प्रत्याशी आठ करोड़ 55 लाख 34 हजार 884 रुपये के मालिक हैं तो पत्नी पूर्व एमएलसी कांति सात करोड़ 65 लाख सात हजार 948 रुपये की मालकिन हैं।इसके अलावा उनके पास दो लाख 87 हजार 740 रुपये अन्य है। 68 वर्षीय डॉ. एसपी सिंह के नाम एक पिस्टल व एक रायफल है तो पत्नी गन व माउजर की शौकीन हैं। इसके अलावा 800 ग्राम सोना और एक हजार ग्राम चांदी भी इनके पास है।

पति के पास एक फार्च्यूनर है तो पत्नी के नाम दो बोलेरो जीप है। इसमें सपा प्रत्याशी के पास तीन लाख 54 हजार 580 रुपये नकद है। पत्नी के पास 95 हजार 29 रुपये खाते में है। साथ ही पति के खाते में 56 लाख 56 हजार 339 रुपये बैंक खाते में है तो पत्नी के पास एक करोड़ 39 लाख 69 हजार 605 रुपये बैंक खाते में है। एसपी सिंह का इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भी अकाउंट है।

कॉलेज, होटल और एसोसिएट भी आय का साधन

आइएनडीआइए के सपा प्रत्याशी की आय का साधन कालेज, होटल और एसोसिएट भी है। इसके अलावा काफी मात्रा में कृषि व व्यवसायिक जमीन भी है। यह फतेहपुर, बाराबंकी और औरंगाबाद में है। साथ ही प्राइवेट अपार्टमेंट भी है। पति-पत्नी पर कर्ज नहीं है। पेंशन, वेतन, कृषि दोनों लोगों की आजीविका का साधन है।

कोल्ड स्टोरेज के भी हैं मालिक

सपा प्रत्याशी वनस्पति विज्ञान से एमएससी पास हैं। उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल की है। वह कोल्ड स्टोरेज के साथ ही कई कंपनी के मालिक भी हैं।