(www.arya-tv.com) भारत ने कनाडा के ओन्टेरियो राज्य में भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की निंदा की है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इसे हेट क्राइम बताते हुए जांच की मांग भी की। ब्रैम्पटन शहर के इस पार्क को पहले ट्रॉयर्स पार्क के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर श्री भगवद गीता पार्क कर दिया गया और 28 सितंबर को अनावरण किया गया।
रविवार को उपद्रवियों ने पार्क का साइन बोर्ड तोड़ दिया था। ब्रैम्पटन शहर के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी घटना की पुष्टि की है। ब्राउन ने घटना की निंदा करते कहा- हम जीरो टॉलरेंस का रवैया अपनाएंगे। पुलिस आगे की जांच करेगी। हम जल्द से जल्द साइन को ठीक करने के लिए काम कर रहे है।
कनाडा में भारतीय मूल के 16 लाख लोग
ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में हेट क्राइम की निंदा करते हैं। साथ ही कनाडा के अधिकारियों और जांच करने और अपराधियों पर जल्द से जल्द एक्शन की अपील करते हैं। कनाडा भारतीय मूल के 16 लाख लोगों और नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) का घर है। इस साल यहां दो हिंदू मंदिरों पर हमला हो चुका है।
10 दिन जारी हुई थी एडवाइजरी
14 जुलाई 2022 को महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई
कनाडा के ओन्टेरियो राज्य में कुछ लोगों ने रिचमंड हिल में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी थी। कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने यॉर्क रीजनल पुलिस के हवाले से बताया कि योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू के विष्णु मंदिर में लगी प्रतिमा को तोड़ा गया था।
15 सितंबर 2022 को हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
कनाडा के टोरंटो में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। यहां अज्ञात लोगों ने मंदिर की दीवारों को नुकसान पहुंचाया और खालिस्तान जिंदाबाद जैसी भारत विरोधी बातें लिख दी थीं।