- प्रतिबंधित पॉलीथीन के विरुद्ध अभियान चलाया गया:नगर आयुक्त
(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय कुमार के आदेश से कुर्सी रोड स्थित वार्ड लाला लाजपत राय में प्रतिबंधित पॉलीथीन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें जोनल अधिकारी राजेश सिंह एवं प्रभारी ई.टी.एफ. कर्नल सत्येन्द्र सिंह शामिल रहे। अभियान में जानकीपुरम स्थित सेक्टर-सी में एम.के. ट्रेडर्स के प्रबंधक महेश चौहान पुत्र रामदीन चौहान के प्रतिष्ठान से प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त की गयी। इसके अतिरिक्त भ.सं. एसएस-110 सेक्टर-सी में स्टोर भी बनाया हुआ था जिसमें से लगभग 45 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथीन एवं थर्माकोल के गिलास, चम्मच इत्यादि मिलाकर कुल 1 ट्रक सामग्री जब्त की गयी। मौके पर प्रतिष्ठान के स्वामी पर एक लाख का जुर्माना वसूला गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त कुर्की अभियान में भवन संख्या बी-33, सेक्टर-एच, अलीगंज पर गृहकर का बकाया रु. 4,29,085 होने तथा मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन को सील करने की कार्यवाही की गयी।
उपरोक्त अभियान में कर अधीक्षक अनिल आनंद व जय प्रकाश, राजस्व निरीक्षक तथा क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहें।