(www.arya-tv.com) पेट्रोल पंप पर मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करने को लेकर जिला आपूर्ति विभाग अधिकारी ने छह टीमें गठित की हैं। यह टीमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों का मौका मुआयना करेंगी। यहां शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, फर्स्ट एड बॉक्स आदि सुविधाओं को देखेंगे। कुल 259 पेट्रोल पंप हैं, जिसमें नगर में 130, और ग्रामीण और एनएच में मिलाकर 129 पंप हैं।
पंपों पर नहीं हो रहा नियमों का संचालन
डीएसओ राकेश कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के निरीक्षण को लेकर छह टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें पंपों पर दी ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करेंगी। पेट्रोल पंपों पर हवा, पानी और टॉयलेट की सुविधा होना अनिवार्य है। लेकिन इस नियम का पालन कुछ पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा ही किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं को होती है परेशानी
अधिकांश के पास हवा भरने की मशीन, ठंडे पेयजल की व्यवस्था और साफ-सुथरे टॉयलेट मौजूद नहीं हैं। शहर के कुछ पेट्रोल पंपों का जायजा लिया तो अधिकांश पंपों पर हवा, पानी और टॉयलेट की सुविधा मौजूद नहीं है। पेट्रोल पंप में हवा भरने की मशीन खराब पड़ी है। जिससे पेट्रोल डालने के बाद हवा डालने के लिए उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है।
शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
अफसर ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के चलते छह टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में ऑयल कंपनी, बांटमाप विभाग और जिला आपूर्ति विभाग के अफसर और कर्मचारी होंगे। यह विभाग पंपों का निरीक्षण कर रिपोर्ट डीएसओ को सौपेंगे। यह रिपोर्ट फिर शासन को भेजी जाएगी।
कंप्लेंट बुक में दर्ज करा सकते हैं शिकायत
हर पेट्रोल पंप पर आप सर्विस में कमी की शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए पेट्रोल पंप एक कंप्लेंट बुक होती है उसमें आप पेट्रोल पंप की सेवाओं के बारे में शिकायत कर सकते हैं और व्यवस्था बेहतर बनाने का सुझाव दे सकते हैं। समय-समय पर पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी पेट्रोल पंप का निरीक्षण करते हैं और कंपनी के लेवल पर शिकायत का निपटारा किया जाता है।
पंप पर ये सुविधाएं अनिवार्य हैं
फ्री एयर, साफ पेयजल, शौचालय की सुविधा, फ्री फोन कॉल, फर्स्ट एड, फायर सेफ्टी डिवाइस