(www.arya-tv.com)नगर निगम लखनऊ लगातार गृहकर जमा करने के लिए अभियन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जोनल 7 चंद्रशेखर यादव की अगुवाई में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया।जो निम्न हैं
- वार्ड इंदिरा नगर भवन संख्या – 631/308/2-B/2 -C.C बकाया रूपया 1,22,702.00
- भवन संख्या – 637/419/3-A बकाया रूपया 1,67,176.65 जमा न होने के कारण कुल 02 दुकानों को सील किया गया
- भवन संख्या – 631/308/2B/2 -C.C बकाया रूपया 2,61,524.00 एवं भवन संख्या – 631/308/2-B/1-C.C बकाया रूपया 2,56,117.00 होने पर 02 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मुनादी की कार्यवाही करते हुए 02 दिन का समय दिया गया।
- भवन संख्या – B-2430 को सील करने के बाद आंशिक भुगतान रूपय – 1,00,000.00 जमा करने के बाद सील खोल दी गयी साथ ही इरम गर्ल्स डिग्री कालेज भवन संख्या – C.C स्थित इंदिरा नगर से रूपए – 2,00,000.00 आंशिक भुगतान मौके पर कर दिए जाने के कारण सिलिंग की कार्यवाही रोक दी गयी।
- 02 अन्य व्यवसाहिक भवनों से आंशिक भुगतान के रूप में बकाया रूपए – 2,65,000.00 जमा कराया गया।
उक्त अभियान में अधीक्षक आर0 एस0 कुशवाहा , श्रीमती रीता बाजपाई राजस्व निरक्षक , रेनू यादव एवं नगर निगम , जोन – 7 अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।
जोन 8 में उप नगर आयुक्त / जोनल अधिकारी श्रीमती संगीता कुमारी के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। जिसमे वार्ड शारदा नगर द्वितीय के सात भवन स्वामियों ने मौके पर सीलिंग कार्यवाही के दौरान गृहकर धनराशि रूपए 6,52,775/- जमा कराया गया।
उक्त अभियान में कर निर्धारण अधिकारी लालमणि यादव , कर अधीक्षक केशव प्रशाद , राम संजीवन , राजस्व निरीक्षक पीयूष तिवारी , लिपिक चंद्र मोहन व प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित थी। नगर निगम ने लोगों को sms द्वारा लिंक भी भेजा ताकि लोग ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा का लाभ 31 दिसंबर तक 5% की छूट के साथ उठा सके। जिन भवन स्वामियों को लिंक नहीं प्राप्त हुआ है वे भवन स्वामी lmc.up.nic.in के माध्यम से भवन कर जमा कर सकते हैं।