(www.arya-tv.com) कोविड-19 के खिलाफ जंग में वैज्ञानिक ऊंट और भेड़ का सहारा लेने जा रहे हैं। वे इन जानवरों के शरीर में मौजूद एंटीबॉडी से संक्रमण के खात्मे की कोशिशों में जुटे हैं। केंटकी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने भेड़ और ऊंट के प्रतिरक्षा तंत्र से एक खास नैनोबॉडी निकाली है। इसके जरिये इनसानों में सार्स-कोव-2 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की तैयारी है। सूक्ष्म एंटीबॉडी काम आएगी : किसी एंटीबॉडी के सूक्ष्म और स्थिर रूप को नैनोबॉडी कहते हैं। यह भेड़-ऊंट के प्रतिरक्षा तंत्र में पाई जाती है। वैज्ञानिक मान रहे हैं कि छोटे आकार के चलते नैनोबॉडी वायरस को हमलावर बनाने वाले स्पाइक प्रोटीन के बीच के रिक्त स्थान में आसानी से समा जाती है। यह कोरोना को कोशिकाओं को संक्रमित करने से रोकती है।
