देश के कई हिस्सों में बम धमकी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब नासिक के इंदिरा नगर में स्थित कैंब्रिज स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि स्कूल के बाथरूम में बम रखा गया है।
धमकी भरे मेल की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। सभी छात्रों को कक्षाओं से बाहर निकालकर स्कूल परिसर के बीच में एकत्र किया गया। इसके बाद अभिभावकों को फोन कर बच्चों को घर ले जाने के लिए सूचित किया गया। इस घटना से माता-पिता में भी घबराहट फैल गई।
बम निरोधक दस्ते ने स्कूल की तलाशी ली
इंदिरा नगर पुलिस को जैसे ही इस धमकी की खबर मिली, बम निरोधक दस्ता तुरंत स्कूल पहुंचा। पुलिस और बम स्क्वॉड ने पूरे स्कूल परिसर की गहन जांच की और पाया कि यह धमकी महज एक अफवाह थी।
धमकी के पीछे का सच तलाश रही पुलिस
इस धमकी के पीछे किसका हाथ है? क्या यह किसी शरारती तत्व का काम है या इसके पीछे कोई गहरा मकसद है? पुलिस इन सभी सवालों के जवाब खोजने में जुट गई है। सोमवार (15 सितंबर) को करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल रहा।
कैंब्रिज स्कूल के उप प्राचार्य विजय रहाणे ने बताया कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया था। जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
पुलिस निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि स्कूल परिसर पूरी तरह सुरक्षित है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस मामले की गहन जांच के लिए साइबर पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह मेल किसने और क्यों भेजा। स्कूल सामान्य रूप से खुला रहा और इसके बाद कोई नया धमकी भरा मेल नहीं आया।
बॉम्बे हाई कोर्ट को भी मिल चुकी है धमकी
कुछ दिन पहले बॉम्बे हाई कोर्ट को भी ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे वहां हड़कंप मच गया था। उस दौरान जजों, वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को परिसर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया था। जांच में वह धमकी भी फर्जी निकली थी