CAA पर बिना अनुमति प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकालने पर 7 के खिलाफ केस

## Agra Zone Bareilly Zone Gorakhpur Zone Kanpur Zone Lucknow Meerut Zone Prayagraj Zone UP Varanasi Zone

लखनऊ। राजधानी के घंटा घर पर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन लोगों को प्रदर्शन स्थल पर शिविर लगाने और कैंडल मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी थी।

पुलिस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि 30 जनवरी को प्रदर्शनकारी घंटा घर पर एकत्र हुए और सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इन लोगों ने कैंडल मार्च निकालने की कोशिश की। प्रदर्शन स्थल पर टेंट लगाने को लेकर उनकी पुलिस से कहासुनी हुई।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि बिना अनुमति के कैंडल मार्च नहीं निकाल सकते क्योंकि निषेधाज्ञा लगी हुई है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और आगे बढ़ने लगे जिसके बाद सड़क पर जाम लग गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद ताहिर, जुगनू, मोहम्मद शान खान, रहबर, दाऊद, शावेज और तुफैल सिद्दीकी है।