घर में घुसकर दंपति को चाकू से गोदा:कानपुर में मोहल्ले वालों ने आरोपी को पकड़कर पीटा; दोनों की हालत नाजुक

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर के गांधीग्राम में एक युवक ने घर में घुसकर दंपति पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से इतना वार किया किया दोनों मरणासन्न हालत में हो गए। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े। आरोपी को दबोच लिया। पिटाई करने के बाद चकेरी पुलिस के हवाले कर दिया। दंपति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा

चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि गांधीग्राम में लक्ष्मीनारायण गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार दोपहर को इलाके में रहने वाला युवक हेमंत गौतम ने दरवाजा खटखटाया। लक्ष्मीनारायण के दरवाजा खोलते ही हेमंत ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पत्नी मंजू गुप्ता बचाने दौड़ी तो उसके सिर और शरीर पर इतने चाकू मारा कि अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। मकान मालिक जितेंद्र दीक्षित और दूसरा किराएदार रामू बचाने दौड़ा तो आरोपी उस पर भी चाकू लेकर दौड़ पड़ा। चाकू लगने से रामू भी घायल हो गया।

मोहल्ले के लोगों ने आरोपी हेमंत गौतम को दौड़ाकर दबोच लिया। पिटाई करने के बाद उसे चकेरी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। चकेरी पुलिस ने घायल दंपति के साथ ही आरोपी को भी कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया है। क्योंकि, भीड़ की पिटाई से उसकी भी हालत बिगड़ गई।

दंपति को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपति की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हैलट रेफर कर दिया गया है। आरोपी का भी पुलिस हिरातस में इलाज चल रहा है। हालत में सुधार होते ही दोनों पक्षों से वारदात की वजह जानने के लिए पूछताछ की जाएगी।

तीनों की हालत गंभीर

हैलट के डॉक्टरों ने बताया कि दंपति के सिर पर छाती में ताबड़तोड़ चाकू से वार होने और ओवरब्लीडिंग होने के चलते हालत गंभीर है। वहीं, आरोपी की भी जमकर पिटाई होने से गंभीर चोट आई है। तीनों का गंभीर हालत में हैलट के आईसीयू में इलाज चल रहा है। तीनों के परिवार वाले हैलट मे हैं, लेकिन इस वारदात की वजह कोई नहीं बता पा रहा है।