UP त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021:12 जून को होगें रिक्त पदों का उप चुनाव, मतगणना 14 को

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने वाली पंचायतों के लिए 12 जून को उप चुनाव होंगे। यह जानकारी डीडीओ ने देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव की तिथियां घोषित की है। बात दें, प्रदेश में गांव की सरकार बनाने के लिए चार चरणों में 15, 19, 26 तथा 29 अप्रैल में मतदान हुए थे। इसके बाद दो मई को मतों की गणना हुई थी।

ये रहेगी चुनाव प्रक्रिया
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र आगामी 6 जून को सुबह आठ से शाम पांच बजे जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को होगी। नाम वापसी 7 जून को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक होगी। इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान 12 जून को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा, जबकि मतगणना 14 जून को होगी।

इन पदों पर होगें चुनाव
यह निर्वाचन प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए होगा। नामांक पत्रों की बिक्री, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह का आवंटन विकास खंड़ कार्यालय पर होगा। वहीं, सभी जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों की बिक्री व चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय पर होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जून के दूसरे पखवाड़े में
उत्तर प्रदेश की 21 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों की गठन प्रक्रिया पूरी कराने के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पदों के चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि 15 जून के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव कराने की तैयारी है। इसके बाद ही ब्लाक प्रमुखों का चुनाव होगा।