(www.arya-tv.com) अगर आपका परिवार बड़ा है और आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन मार्केट में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। वहीं अगर आप चाहते हैं कि कम दाम में अच्छी 6-7 सीटर कार मिल जाए तो ये खबर आपके लिए ही है, जहां आपको बताने जा रहे हैं उन कारों के बारे में जो 8 लाख रुपये के अंदर मिल जाएगा। यहां तक कि इन कारों के फीचर्स भी कमाल के हैं, जो आपके राइड को और भी रोचक बनाने में मदद करेगा।
डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)
कीमत- 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली।
इंजन- डैटसन गो की इंजन की बात करें तो, इसमें 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है।
डैटसन गो प्लस को देश में इसकी खिफायती कीमतों की वजह से और बेहतर स्पेस सुविधा से काफी प्यार मिला है। डैटसन गो प्लस में दिए जाने वाले इंजन और पावर की बात करें तो इसमें सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं। ये एक बेहद ही लोकप्रिय (मल्टी पर्पज व्हीकल) है। मल्टी पर्पज व्हीकल एक ऐसा वाहन है जिसे आप अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।