गोरखपूर में जाम राहत पाने के लिए खड़ी रह गई बसें

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) जाम से निपटने की तैयारी के तहत सोमवार को किया गया रूट डायवर्जन सिर्फ रोडवेज की बसों तक ही सिमट कर रह गया। रोडवेज की बसों का संचालन चंपा देवी पार्क से हुआ। जबकि, गोरखपुर से बिहार और सीमावर्ती क्षेत्र तक चलने वाली प्राइवेट (डग्गामार) बसें प्रतिदिन की भांति रेल म्यूजियम से विश्वविद्यालय चौराहा तक सड़क पर खड़ी रहीं। दोपहर बाद प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ तो सभी प्राइवेट बसों को विश्वविद्यालय चौराहा के पास बने बस पार्किंग में खड़ा कर दिया।

घट गई रोडवेज की आधी कमाई

देवरिया और कुशीनगर से आने वाली बसें चंपा देवी पार्क तथा बड़हलगंज व लखनऊ रूट से आने वाली बसें नौसढ़ में ही रोक दी गई। इसका खामियाजा आम यात्रियों को ही नहीं, परिवहन निगम रोडवेज को भी भुगतना पड़ा। रोडवेज की कमाई करीब आधी घट गई। गोरखपुर बस स्टेशन को जहां प्रतिदिन करीब 18 से 19 लाख की कमाई होती है, वहीं सोमवार को आमदनी का आंकड़ा दस लाख भी नहीं पहुंच पाया। रोडवेज के कर्मचारी और अधिकारी भी यात्रियों को देर रात तक सहेजने में परेशान रहे।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एके मिश्रा के अनुसार रूट डायवर्जन के चलते बसों पर परिवहन निगम का नियंत्रण ही नहीं रहा। शाम को बसों के स्टेशन परिसर पहुंचते ही स्थिति बिगड़ गई। रूट डायवर्जन का असर दो दिन तक रहेगा। दरअसल, बाहर से आने वाली बसें तो भरकर गोरखपुर स्थित चंपा देवी पार्क और नाैसढ़ तक पहुंच जा रही थीं। लेकिन ट्रेन से उतरने वाले यात्री व शहर के लोग न चंपा देवी पार्क पहुंच पाए और न नौसढ़। ऐसे में अधिकतर बसें खाली ही वापस दौड़ती रहीं। यात्री सड़कों पर इधर-उधर भटकते रहे।

 सिविल लाइंस क्षेत्र में आज ऐसी रहेगी यातायात व्‍यवस्‍था

शास्त्री चौक से आंबेडकर चौकी तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा।यह यातायात कचहरी चौक, तमकुही तिराहा होते हुये गंतव्य की ओर जायेगा।

आंबेडर चौक से तमकुही की तरफ आने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह वाहन शास्त्री चौक व छात्रसंघ भवन की तरफ होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेगा।

कैंट की तरफ से आने वाले वाहन आंबेडकर चौक से शास्त्री चौक व छात्रसंघ भवन होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। तमकुही तिराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे।

रेलवे बस अड्डा की तरफ से छात्रसंघ चौराहे की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगी, यह बसें विश्वविद्यालय चौराहे से मोहद्दीपुर होते हुए गंंतव्य की ओर जायेगी।

नौसढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसें पैडलेगंज से मोहद्दीपुर होते हुए गंतव्य को जायेगी, छात्रसंघ की तरफ प्रतिबंधित रहेगी।

बाल विहार की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन हरिओम नगर से आयकर भवन तिराहा, विश्वविद्यालय मुख्य द्वार होते हुए गंतव्य को जाएंगे।