Burger King India के IPO ने निवेशकों को किया मालामाल, इतने गुना दिया रिटर्न

Business

नई दिल्ली(www.arya-tv.com) रेस्टोरेंट चेन ऑपरेटर ‘बर्गर किंग इंडिया’ के शेयरों में बुधवार को भी 20 फीसद का अपर सर्किट लगा। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी के शेयरों के भाव में अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयर की शानदार लिस्टिंग सोमवार को हुई थी। बर्गर किंग इंडिया के शेयर की कीमत बढ़कर 199.25 रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी ने IPO के दौरान 60 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयरों का आवंटन किया था। इस तरह देखा जाए तो कंपनी के शेयरों की कीमत तीन दिन में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ी है।  

Burger King India के शेयर की लिस्टिंग सोमवार को BSE पर 92.25 फीसद प्रीमियम के साथ 115.35 रुपये पर हुई थी। वहीं, शेयरों का इश्यू प्राइस 60 रुपये रहा था। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 87.5 फीसद के प्रीमियम के साथ 112.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हुए थे।

इसी बीच Mrs Bectors Food Specialities का IPO मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। कंपनी के आईपीओ को पहले कुछ घंटों में ही 100 फीसद से ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल हो गया। इस आईपीओ को पहले दिन 3.72 गुना का शानदार सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने 1,32,36,211 शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। पहले दिन कंपनी को 4,92,53,700 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।  क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) श्रेणी में कंपनी के आईपीओ को दो फीसद सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में कंपनी के आईपीओ को 1.37 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। वहीं, खुदरा निवेशकों की श्रेणी में कंपनी को 6.83 फीसद का सब्सक्रिप्शन मिला।