(www.arya-tv.com)रानी मुखर्जी अपनी फिल्म बंटी और बबली के रीमेक को ले कर खासी उत्साहित हैं | हाल में ही रानी ने अपनी इस फिल्म को लेकर मीडिया से कुछ बातें शेयर की
हमारे बंटी और बबली ठगी में इसलिए हैं कि उन्हें मजा आ रहा है। पहले पार्ट में हमने दिखाया था, जो यंग बंटी और बबली हैं विम्मी और राकेश, वो पहले काम ढूंढने की कोशिश करते हैं। सीधे तरीके से जीवन जीने की कोशिश करते हैं, मगर उसमें उन्हें धोखा ही मिलता है। तब वो सिस्टम को ही ठगना डिसाइड करते हैं। एंड में हालांकि हमने उनकी ठगियों को जस्टिफाई नहीं किया। भले बंटी और बबली बुरे लोगों को छल रहे थे। लिहाजा विम्मी और राकेश फिर से सीधे तरीके से जीवन यापन में जुट जाते हैं। अब पार्ट टू में नए बंटी और बबली की एंट्री है। वो क्यों सिस्टम को ठग रहे हैं, वह कहानी हमने दिखाई है।
8-9 महीने ऐसे ही लगा रहा सेट
कोविड का माहौल था। ऐसे में हमने सेट क्रिएट किया। अबुधाबी के लिए जरूर हम वहां गए। वहां पर सारे लोकेशन इंटरेस्टिंग थे। हम होटल में रहकर आसपास के लोकेशनों पर शूट कर रहे थे, क्योंकि अबूधाबी में शूट खत्म हुआ और वापस इंडिया आए तो कोविड-19 हो गया। हमें पिछले साल फरवरी में ही शूट करके आना पड़ा, जबकि हमें मार्च तक फिल्म कंप्लीट करनी थी। वह इसलिए कि 13 मार्च से अफवाह फैलनी शुरू हो गई कि कुछ आया है, कुछ आया है घर में बैठो, घर में बैठो। सारे एक्टर्स डर गए। हमारा जो गाना शूट करने का था, वह 8-9 महीने सेट ऐसे ही लगा रहा, क्योंकि शूट नहीं कर पाए। फिर हम पिछले साल सितंबर से ही शूटिंग रिज्यूम कर सके।
मिडिल क्लास से रिलेट होने वाली कहानियां
मेरे मामले में बिल्कुल वैसा नहीं था। लोगों ने तो मेरे ग्लैमरस रोल से भी खुद को रिलेट किया है। वह चाहे विम्मी हों या शिवानी शिवाजी रॉय, दोनों आम हिंदुस्तानी परिवार से रिलेट करने वाली बड़ी स्ट्रॉन्ग महिलाएं हैं। दोनों की सोच अलग है। विम्मी को फैशन से फुरसत नही हैं। वह हाउसवाइफ है, मगर हाउसवाइफ होना भी बड़ी बात है।
पैंडेमिक के दौरान आम लोग पैनिक में आए
शुरूआत में तो हम सब भी कन्फ्यूज थे। हम आप तो अब वैक्सीनेशन के बाद फेस टू फेस मिल पा रहे हैं। वरना पिछले साल तो सारे लोग एक दूसरे से भागते फिर रहे थे। बहरहाल, आदी (आदित्य चोपड़ा) ने उस टफ सिचुएशन में लीडरशिप क्वॉलिटी दिखाई। यशराज परिवार के किसी भी वर्कर या अफसर की सैलरी नहीं कटी। इंडस्ट्री के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई। जिस टाइम पर कोई फिल्म नहीं शूट कर रहा था, उस स्टेज में उन्होंने बाहर निकल कर शाहरुख के साथ पिक्चर शुरू की। सलमान के साथ शुरू की। हमारी तो बन चुकी थीं। वह सब कंप्लीशन की स्टेज में था। हमारी छह फिल्में रेडी हैं, पर उन्हें ओटीटी पर नहीं जाने दिया। सिनेमाघरों के खुलने का दो साल इंतजार किया।