नए साल में निकलीं बम्पर सरकारी भर्तियां, बैंक समेत तमाम क्षेत्रों में युवाओं के लिए सुनहरे अवसर

# ## Education

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) नए साल की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही साथ पहले महीने से ही तमाम अहम और बंपर भर्तियों की शुरुआत भी होने वाली है। इसमें रेलवे की ग्रुप डी, सीबीएसई, एसबीआई सहित विभिन्न भर्तियां शामिल है।

RRB Railway Group D Vacancy: रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के 32 हजार से अधिक पदों को भरने के लिए भर्ती शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक चलेगी। रेलवे के ग्रुप-डी भर्ती में शामिल होने की अर्हता कक्षा 10 वीं पास या एनसीवीटी से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) प्राप्त किया हो।

DSSSB PGT Recruitment 2025: पीजीटी शिक्षक के 432 पदों पर भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के 400 से अधिक पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से 16 फरवरी तक चलेगी।

RPSC Senior Teacher Recruitment: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के 2,129 पदों पर भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू सहित कुल आठ विषयों के लिए वरिष्ठ शिक्षक के 2,129 पदों पर भर्ती निकाली है। आवदेन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी, 2025 है।

SBI Clerk Recruitment
एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट के करीब 14 हजार पदों पर भर्ती निकाली हैं। ग्रेजुएट अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी से पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं।

SBI PO Recruitment
भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (P.O.) के 600 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BOB SO Recruitment : बैंक ऑफ बड़ौदा विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती
बैंक ऑफ बैड़ौदा ने विशेषज्ञ अधिकारी के 1,267 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 है। यह भर्ती स्नातक अभ्यर्थियों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।