सोना सस्ता होने से झूम उठा सर्राफा बाजार, जानें क्या है आज के भाव

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना महामारी का संक्रमण कम हुआ तो बाजार में रौनक लौट आई। कोरोना काल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुुंच चुके सोना-चांदी के मूल्‍य में गिरावट जारी है। लगन एवं बड़ा त्योहार न होने के बावजूद दोनों की बिक्री खूब हो रही है।

जिनके घरों में विवाह सात-आठ माह बाद होनी है वह भी सस्ता होने की वजह से अभी ही ज्वेलरी खरीद रहे हैं। 49200 रुपये तोला (10 ग्राम, 24 कैरेट गोल्ड) सोना लोगों को अपने बजट के अनुरूप लग रहा है। यही वजह है कि आफ सीजन में भी सराफा बाजार गुलजार नजर आ रहा है।

पिछले साल अगस्त में सोना 57 हजार प्रति दस ग्राम तथा चांदी 76 हजार रुपए किलो पहुंच गई थी। उस वक्त पूरे देश में लाकडाउन का माहौल था और लोग कोरोना के खौफ से सहमे हुए थे। लोग सोना में निवेश को सबसे सुरक्षित मान रहे थे। उन्हें ऐसा लग रहा था कि भविष्य में सोने से ही बेहतर रिर्टन हासिल होगा, लेकिन अक्टूबर के त्योहारी मौसम में सोने व चांदी की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई। प्रतिदिन सोने की कीमत सौ से दौ रुपये तोला टूट हो रही है।