(www.arya-tv.com)प्रयागराज। योगी सरकार की ऑपरेशन माफिया अभियान के तहत रविवार दोपहर से पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद के कारोबार साथी एवं शूटर सहित तीन अपराधियों के अवैध बने घरों को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम जेसीबी मशीनों को लगाकर जमींदोज की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल प्रभारी सत शुक्ला ने बताया धूमनगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर स्थित बमरौली के पास अतीक अहमद का कारोबारी साथी मो.अब्बास तथा शूटर मोहम्मद मुस्लिम का अवैध बने घरों को जमींदोज किया जा रहा है। यदि समय बचता है तो मरियाडीह के शातिर अपराधी आबिद के घर को गिराया जाएगा। तीनों अपराधियों ने अवैध तरीके निर्माण कराया है।
माफिया अतीक अहमद के बल पर जबरन निर्माण करा लिया है। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत जमींदोज किया जा रहा है। तीनों अपराधियों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। हत्या, धमकी, रंगदारी समेत कई आपराधिक मुकदमे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ऑपरेशन माफिया अभियान के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर कई थाने की पुलिस एवं पीएसी तैनात की गई है।