नेपाल बॉर्डर पर गरज रहा योगी सरकार का बुलडोजर, अवैध कब्जों को किया जा रहा ध्वस्त

# ## National

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही. श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, महराजगंज और लखीमपुर खीरी में स्थानीय जनपद व पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया.

श्रावस्ती जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि गुरुवार को तहसील जमुनहा के ग्राम भगवानपुर भैसाही में शासकीय भूमि पर स्थित अवैध मदरसा को ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं निजी भूमि पर अमान्यता प्राप्त दो मदरसों को चिह्नित कर सीलिंग की कार्रवाई की गई. महराजगंज में गुरुवार को 1 अवैध मदरसे को चिन्हित किया गया, जिसे नोटिस जारी की गयी है.

वहीं तहसील नौतनवां ग्राम पोखरभिंडा और तहसील ग्राम सीतलापुर में एक-एक अवैध मदरसे को ध्वस्त किया गया. अब तक 28 मदरसे, 9 मस्जिद, 6 मजार और 1 ईदगाह के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बलरामपुर प्रशासन ने बताया कि यहां ग्राम मझगवां में दो और जंगल बलरामपुर में 1 अवैध मजार को ध्वस्त किया गया.

लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने यहां सार्वजनिक भूमि पर एक मस्जिद पर अतिक्रमण पाया है, जबकि निजी भूमि पर 5 मदरसे ऐसे पाए गए, जो अवैध हैं. इन सभी अवैध मदरसों को सील किया गया है जबकि एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया गया है.

नेपाल सीमा से सटे सात जिलों की 104 पगडंडियों पर विशेष पहरा

वहीं नेपाल सीमा से सटे सात जिलों की 104 पगडंडियों पर विशेष पहरा रखा जा रहा है. एडीजी कानून व्यवस्था ने खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर 104 पगडंडियों को संवेदनशील माना, चिन्हित पगडंडियों में गश्त और विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए. बता दें कि सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों से नेपाल सीमा लगी हुई है.