(www.arya-tv.com) माफिया अतीक अहमद के इलाके में आज फिर एक बार बुलडोजर गरजा। अतीक अहमद के बेटे अली के गुर्गों के कब्जे की ज़मीन पर आज आवास विकास परिषद ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। करीब 2 घंटे तक काली इस कारवाई में अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
इस दौरान कुछ वकील कोर्ट का हवाला देकर अवैध कब्जा हटाने से रोक रहे थे लेकिन इंस्पेक्टर करेली ने उनकी एक न सुनी और बुलडोजर एक्शन जारी रहा।
अली ने कहा था इस जमीन को छोड़ना मत इस पर अपना दफ्तर बनाएंगे
आगरा की रहने वाली गज़ाला बेगम की ये ज़मीन 90 के दशक से कब्ज़ा की गई थी। 30 साल तक इस जमीन पर अतीक अहमद और उसके बाद उसके बेटे अली के गुर्गों का अवैध कब्जा है। बीच मे जब गज़ाला ने इस जमीन को खाली कराने को कहा तो ज़मीन पर कब्ज़ा करने वालो ने उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी । अतीक के गुरुओं ने कहा था कि यह जमीन छोटे डॉन को पसंद है। अतीक के बेटे अली ने अपने गुर्गों से कहा था कि इस जमीन को छोड़ना मत इस पर आफिस बनवाएंगे। गज़ाला की बहन की शिकायत पर करेली थाने में अतीक के बेटे अली और उसके 6 करीबियों पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मौके पर मौजूद रही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स
इसी कड़ी मे आज गज़ाला की शिकायत पर आवास विकास परिषद और पीडीए ने संयुक्त कार्यवाही करके अली के करीबियों का कब्ज़ा ज़मीन से हटवाया और दुकानों के निर्माण पर बुलडोज़र चला कर ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर किसी भी तरह का विरोध ना हो इसके लिए कई थानों की फोर्स पीडीए का धवस्तीकरण दस्ता और आवास विकास परिषद के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
जीटीबी नगर करेली में है यह करोड़ों का कमर्शियल प्लॉट
दानिश शकील की बहन गजाला बेगम रसूलपुर की रहने वाली हैं। उसका एक कॉमर्शियल प्लॉट जीटीबी नगर करेली में है। अली के इशारे पर परवेज अख्तर अंसारी, मो. सैफ, मो. फैज, शमीम मौलाना व महफूज मंसूरी ने गजाला बेगम पर यह प्लॉट उन्हें बेचने का दबाव बनाना शुरू किया। जब उसने मना कर दिया तो फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट पर जबरन कब्जा कर लिया गया। इसके बाद करोड़ों रुपये के इस प्लॉट को जब खाली करने की कोशिश की गई तो इसके ऐवज में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। कहा गया कि यह मामला अली अहमद का है। उसी के कहने पर यह सब किया गया है। अली अहमद का खास मोहम्मद फैज भूरे ने उसकी बहन गलाना को पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। सैफ नाम का आरोपी भी शामिल है जो धूमनगंज थाने में दर्ज कई मामलों में आरोपी है।