6 कलाकार और 120 कारीगर ने बना दी बुलंदशहर में अनोखी दुनिया, इस दिन से लुत्फ ले सकेंगे पर्यटक

# ## National

योगी सरकार मे वेस्ट सिरेमिक से बना अनोखी दुनिया पार्क इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. यह पहला ऐसा पार्क है जो सिरेमिक के वेस्ट से बनाया गया है. आपको बता दे कि खुर्जा देश दुनिया मे पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर है खुर्जा में सिरेमिक की बनी पॉटरी देश दुनिया मे मशहूर है. खुर्जा में बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा जो

पार्क बनाया गया है वो सीएम योगी के ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ को बढ़ावा देने का एक बड़ा उदाहरण है. आप देख कर ये सोच नही सकते कि इतना खूबसूरत पार्क मात्र सिरेमिक वेस्ट से बनाना गया है. ये वो सिरेमिक वेस्ट है जो सिरेमिक की पॉटरी बनते समय वेस्ट हो जाता है.

बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की पहल से बना है ये पार्क

बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की पहल से बना ये पार्क खुर्जा के सिरेमिक उत्पाद को विश्व पटल पर एक अलग पहचान देगा. आपको बता दे कि इस पार्क में सिरेमिक वेस्ट से 6 कलाकारों और 120 कारीगरों की टीम ने करीब 100 छोटी-बड़ी अनोखी कलाकृतियां तैयार कीं है.

 टूटी हुई सुराहियों, कप, केतली और अन्य बर्तनों के टुकड़ों से बनाई गईं 28 बड़ी कलाकृतियां, पर्यटकों को करेंगी अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रही है.
करीब 2 एकड़ में फैला हुआ है. इस पार्क में बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों को आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ विशेष बनाया गया है.

जल्द ही लोगों के लिए खोला जाएगा पार्क

ये पार्क सितंबर के लास्ट तक पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. इस पार्क को तैयार करने में लगभग 80 टन सिरेमिक वेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि योगी सरकार द्वारा लगातार प्रदेश के पांरपरिक उद्याेगों को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के साथ आधुनिकता से जोड़ा जाने का लगातार कार्य किया जा रहा है.

यूपी में योगी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में लोकल फॉर वोकल पर काम करते हुए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट के जरिये प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों को नई पहचान दी है. सिरेमिक वेस्ट से बने अनोखी दुनिया पार्क की जानकारी देते हुए बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ अंकुर लाठर ने बताया कि खुर्जा तहसील में अनोखी दुनिया के नाम से 2 एकड़ में एक सेरेमिक पार्क बनाया गया. यह पार्क खुर्जा की प्राचीन सिरेमिक उद्योग के उत्पादन को दर्शाता है.

खुर्जा में बड़े स्तर पर बनाए जाते हैं सिरेमिक प्रोडक्ट

खुर्जा में सिरेमिक प्रोडक्ट बड़े स्तर पर बनाये जाते है और ये सिरेमिक प्रोडक्ट देश और दुनिया में सप्लाई किए जाते हैं. इस पार्क में सिरेमिक प्रोडक्ट के वेस्ट का यूज किया गया है जो सिरेमिक प्रोडक्ट बनाते समय वेस्ट हो जाता है.