बुलंदशहर।(www.arya-tv.com) पुलिस के हथे चड़े तीन शातिर आपराधि पुलिस और सेना में भर्ती के नाम पर ढ़ग रहे लोगों को पुलिस ने दबोचा,एसटीएफ व कोतवाली पुलिस ने बुधवार तड़के संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस भर्ती में सेंध लगाने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से फर्जी कागजात और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पुलिस को मिले हैं। आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सेना में तैनात पांच हवलदारों पर भी मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि सुबह एसटीएफ व कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर काला आम चौराहे से कार सवार तीन आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों ने बताया कि वह सेना और पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर युवकों से तीन से चार लाख रुपये लेते हैं और फर्जी कागजात भी तैयार करते हैं। पुलिस आरोपितों से फौज और पुलिस में भर्ती कराए गए युवकों के बारे में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के दौरान तीनों आरोपित आगरा में चल रही सेना की भर्ती में युवकों का रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे थे।