बुलंदशहर: बीजेपी नेता के अश्लील वीडियो मामले में नया मोड़, महिला ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

# ## UP

यूपी के बुलंदशहर में शिकारपुर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि एक महिला के साथ शिकारपुर क्षेत्र में शमशान घाट पर आपत्तिजनक हालत में थे जिनको स्थानीय लोगो ने पकड़ लिए. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

जिसके बाद अब पूरे मामले में हैरान कर देने वाला नया मोड़ सामने आया है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रही भाजपा नेता की महिला साथी ने बुलन्दशहर के समेलपुर थाने पहुंच 3 नामजद छोटल, उमेश प्रधान, ललित व 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया हैं.

महिला ने तहरीर में क्या बताया?
वीडियो में दिख रही महिला ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह वीडियो 7 से 8 महीने पुराना है. और उस वीडियो मे दिखाई दे रहे राहुल वाल्मीकि के साथ गाँव केलावन के पास गाड़ी में बैठी हुई थी तभी वहां गाड़ी के पास छोटल शर्मा,उमेश प्रधान गाँव केलावन ने अपने 3 अन्य साथियों के साथ जान से मारने की घमकी देकर गली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने लगे और राहुल वाल्मीकि को गाड़ी सहित केलावन शमशान घाट में ले गए और वहा महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया और साथ ही राहुल वाल्मीकि की पेंट भी उतार दी.

दोनों के द्वारा काफी माफी मांगने विरोध करने पर हम दोनों के साथ मारपीट की और जबरदस्ती गलत हालात में वीडियो बना लिया. जिसके बाद आरोपी वीडियो वायरल ना करने के लिए घमकी देते हुए मोटी रकम की डिमांड करने लगे. जिसमें बाद आरोपी को राहुल वाल्मीकि ने तीन किस्तो में एक लाख पचास हजार रुपये दिए. जिसके बाद दोबारा आरोपियों ने वीडियो को सार्वजनिक ना करने के लिए 3 लाख रुपये की डिमांड की, जिसको देने से मना करने पर आरोपियों द्वारा वीडियो वायरल कर दिया.

पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा
वहीं पुलिस ने महिला द्वारा दी गई तहरीर पर तीन नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा थाना सलेमपुर पर तहरीर दी गई है जिसके आधार पर 3 नामजद व 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधित कार्रवाई की जाएगी.